दरभंगा वार्ड 28 में भाजपा संजय सरावगी की जोरदार जनसभा, ढोल-नगाड़े, गाना-बजाना और जनता के उत्साह से गूंजा क्षेत्र
भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री संजय सरावगी ने वार्ड 28 में निकाली जनसभा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-नगाड़े, गाना-बजाना और नारेबाजी घर-घर, रोड और दुकानों तक पहुंचकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील पुरुष, महिलाएं और युवा सभी ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा मंत्री ने कहा — “जनता का उत्साह बताता है, मुकाबला अब एकतरफा”…


