लक्ष्मीसागर–पंडासराय फीडर बंद कई इलाकों में बिजली कटौती
- लक्ष्मीसागर में RCD विभाग द्वारा पोल गाड़ने का कार्य
- पंडासराय PSS पर 11 केवी लाइन में केबल लगाने से कटौती
- कई सरकारी व रिहायशी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप
दिनांक 30.11.2025 को RCD विभाग द्वारा लक्ष्मीसागर क्षेत्र में पोल गाड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र लक्ष्मीसागर से निकलने वाली 11 KV सदर फीडर रात्रि 11:00 बजे से 04:00 बजे सुबह तक बंद रहेगी। इससे लक्ष्मीसागर पोस्ट ऑफिस, विद्यापति चौक, पासवान चौक,
सदर थाना, धरमपुर, पोसनपुरा, JP चौक, पेप्सी एजेंसी, ज्ञान भारती, रोड नंबर 1–4, कबीरचक, गैस गोदाम, गांधीनगर, कतरहिया, भेलूचक आदि क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
साथ ही 30.11.2025 (रविवार) को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 33/11 KV पंडासराय PSS की इमरजेंसी फीडर पर SSP ऑफिस के पास 11 KV लाइन में केबल लगाने का कार्य होगा। इस दौरान SSP ऑफिस के पास जंपर खोलकर कार्य किया जाएगा, जिससे चार ट्रांसफार्मर बंद रहेंगे और करीब आधे घंटे के लिए इमरजेंसी फीडर भी बाधित होगी।
इससे SSP ऑफिस, सिविल कोर्ट, पुलिस लाइन, उपभोक्ता फोरम ऑफिस, ऑफिसर कॉलोनी, कलेक्ट्रेट रोड,
कमिश्नरी बिल्डिंग, सेल टैक्स ऑफिस, लहेरियासराय थाना, मंडल कारा, जुवेनाइल जेल, बापू नगर कॉलोनी,
सर्किट हाउस समेत कई महत्वपूर्ण इलाकों में बिजली कटौती होगी
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883


