नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों का मार्गदर्शन वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने बढ़ाया मनोबल
- नई भर्ती सिपाहियों को सेवा की गरिमा व जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी
- ईमानदारी, समर्पण और निष्पक्ष व्यवहार पर विशेष जोर
- जनता से संवेदनशील, धैर्यपूर्ण संवाद की सीख प्रदान
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
आज दिनांक 04.12.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए मार्गदर्शन
सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सिपाहियों को पुलिस परिवार में शामिल होने की बधाई देते
हुए वर्दी की प्रतिष्ठा, गरिमा और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक सिपाही का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना
और जनता की सेवा करना है। उन्होंने ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण को पुलिस सेवा की रीढ़ बताते हुए सभी
प्रशिक्षु सिपाहियों से अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनता के साथ व्यवहार पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस
व्यवस्था की छवि जनता से मिलने वाले व्यवहार से ही बनती है। इसलिए हर सिपाही का कर्तव्य है कि वह
आम लोगों की बात धैर्यपूर्वक सुने, संवेदनशील और निष्पक्ष तरीके से समस्याओं का समाधान करे तथा
विश्वास की मजबूत कड़ी बनाए।
उन्होंने सभी सिपाहियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और तकनीकी व प्रशासनिक कार्यों में
दक्षता बढ़ाने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा सिपाहियों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें
एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी बनने की दिशा में प्रेरित करना था।
पुलिस प्रशिक्षण, दरभंगा SSP, प्रशिक्षु सिपाही कार्यक्रम, पुलिस सेवा
#Darbhanga #PoliceTraining #SSP #BiharNews #RxTvBharat


