थाना अनुसंधान समीक्षा एसएसपी दरभंगा का औचक निरीक्षण
- लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का सख्त निर्देश
- समन, BW, NBW की 15 दिनों में तामिला का आदेश
- इश्तिहार–कुर्की को 3 दिनों में निपटाने पर जोर
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा – वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा ने शनिवार को लहेरियासराय थाना का विस्तृत निरीक्षण और अनुसंधान किया। इस दौरान एसएसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोज़ल, दैनिकी, ओडी, गुंडा पंजी और अपराध अनुसंधान पंजी समेत सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
एसएसपी ने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मामलों में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। थाना में संधारित सभी पंजियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अनुपालन रिपोर्ट को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
PC समीक्षा के दौरान समन, BW, NBW, इश्तिहार और कुर्की पंजी की विस्तृत जांच की गई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि समन, BW और NBW की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर तामिला हर हाल में पूरी होनी चाहिए। वहीं इश्तिहार और कुर्की के मामलों में 3 दिनों के अंदर कार्रवाई को अनिवार्य बताया गया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुव्यवस्थित रख-रखाव और हाजत सुरक्षा की भी समीक्षा करते हुए उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता दोहराई, ताकि अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया दोनों को गति मिल सके।
—
—
Darbhanga Police, Laheriasarai Thana, Darbhanga SSP, Law and Order Review, Bihar Crime Update, Investigation Review
#DarbhangaPolice #SSPReview #LaheriasaraiThana #BiharNews #LawAndOrder #PoliceInspection #NewsUpdate


