“जमानत जब्त होने के डर से घबराए आर.के. मिश्रा!” “पुरानी वर्दी का रौब दिखा रहे हैं: संजय सरावगी”
- मंत्री संजय सरावगी ने कहा — आर.के. मिश्रा कर रहे हैं अनर्गल बयानबाज़ी
- अधिकारियों के मान-सम्मान से खिलवाड़ को बताया निंदनीय
- कहा — जनता ने जातिगत राजनीति को ठुकराया, मिश्रा होंगे गायब 14 नवम्बर के बाद
RxTv भारत , ब्यूरो दरभंगा – बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री तथा दरभंगा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी संजय सरावगी ने जन सुराज प्रत्याशी आर.के. मिश्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “जमानत जब्त होने के डर से वो पूरी तरह घबरा गए हैं और अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि दरभंगा की पावन धरती हमेशा शांति, सौहार्द और सद्भाव की प्रतीक रही है। लेकिन मिश्रा अपनी पुरानी वर्दी का रौब दिखाकर जनता और अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं — जो लोकतंत्र और प्रशासन दोनों के लिए शर्मनाक है।
संजय सरावगी ने स्पष्ट कहा — “अब बिहार में कानून का राज है, रौब या भय की राजनीति नहीं चलेगी। दरभंगा की जनता जागरूक है और उन्होंने पहले ही ऐसे लोगों को खारिज कर दिया है।”
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
मंत्री ने आगे कहा कि मिश्रा जैसे ‘चुनावी मौसम के नेता’ जनता की भावनाओं से नहीं, सिर्फ प्रचार से जुड़े रहते हैं। “14 नवम्बर के बाद ये लोग कहीं दिखाई भी नहीं देंगे, और फिर अपने पुराने ठिकाने लौट जाएंगे।”
सरावगी ने दरभंगा के मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि “लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोच्च होता है, और हर उम्मीदवार को उसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए।”
—
दरभंगा चुनाव 2025, संजय सरावगी बयान, आरके मिश्रा धरना, जनसुराज प्रत्याशी, एनडीए दरभंगा, जमानत जब्त डर
#दरभंगाचुनाव2025 #संजयसरावगी #आरकेमिश्रा #जनसुराज #NDA #BiharPolitics #दरभंगाखबर


