कर्पूरी चौक से प्रेक्षागृह तक तिरंगा रैली दरभंगा ने दिखाई देशभक्ति की शक्ति
- माई भारत केंद्र के तत्वावधान में कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टॉवर होते हुए प्रेक्षागृह तक निकाली गई तिरंगा एकता यात्रा।
- मुख्य अतिथि सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर — सरदार पटेल के योगदान पर भावुक शब्द, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को एकता का प्रतीक बताया।
- टॉवर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, समापन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और सामाजिक संगठन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा—“सरदार पटेल आज भी देश की 140 करोड़ जनता के हृदय में वास करते हैं।”
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
यात्रा की शुरुआत कर्पूरी चौक से सांसद द्वारा तिरंगा दिखाकर की गई और यह यात्रा लहेरियासराय टॉवर होते हुए प्रेक्षागृह के प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। लहेरियासराय टॉवर पर सांसद डॉ. ठाकुर व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समापन समारोह में सांसद डॉ. ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नर्मदा तट पर बनी 597 मीटर ऊँची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रतिमा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है और एकता यात्रा उसी भावना की सच्ची श्रद्धांजलि है।
केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं की भागीदारी राष्ट्रभावना को मजबूत करती है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में जिला खेल पदाधिकारी कुमार परिमल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, प्रेम कुमार मिश्र, रिंकू ठाकुर, भूपेंद्र किशोर कुमार, गौरव राजीव, कुशवाहा, संगीता शाह, मीरा देवी, चंदू पाठक, रणजीत कुमार, प्रशांत कुमार, संतू कुमार, सुंदरकांत कामत, कुणाल कुमार, गौतम कुमार, आशुतोष झा, गुलशन चौधरी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, और आयोजकों ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ स्थानीय युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाने में सहायक होंगी।
—


