अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट सम्पन्न महिला वर्ग में एमटीटी कॉलेज विजेता
- सीएम साइंस कॉलेज में टूर्नामेंट का समापन
- एमटीटी कॉलेज विजेता, सीएम साइंस रनर-अप
- समारोह में खेल के महत्व पर चर्चा
समारोह में उपस्थित टीम सेलेक्टर चन्द्रकांत झा ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के बिना सफलता अधूरी है। वहीं विजय कांत झा ने बताया कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है और खेलों में आज अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. आदित्य नाथ मिश्र ने दिया। उन्होंने खेल में हार-जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को परिणाम की परवाह किए बिना मैदान में डटे रहना चाहिए।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
दो दिवसीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में एमटीटी कॉलेज, मधुबनी की टीम विजेता बनी, जबकि सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा की टीम रनर-अप रही। प्रतियोगिता में टीम सेलेक्टर चन्द्रकांत झा, एमएलएसएम कॉलेज के विजय शंकर झा, विश्वविद्यालय कोच अमित कुमार राउत और उत्सव को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. निधि झा, डॉ. रवि रंजन, डॉ. रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा एवं कुमार राजर्षि का विशेष योगदान रहा।
—


