Bihar News: बिहार में बुलडोजर एक्शन जारी, जाम मुक्त हुआ दरभंगा एयरपोर्ट का रास्ता

Bihar News: बिहार में बुलडोजर एक्शन जारी, जाम मुक्त हुआ दरभंगा एयरपोर्ट का रास्ता
आगे भी...

Bihar News: दरभंगा. जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को दिल्ली मोड़ से हवाई अड्डा तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इस अभियान में सड़क किनारे वर्षों से लगी झोपड़ियों व प्लास्टिक से बनी अस्थायी दुकान, खोमचे, ठेले आदि हटा दिये गए. अभियान का नेतृत्व सदर सीओ रंधीर कुमार कर रहे थे. इसमें सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, विवि के सुधीर कुमार और मब्ब्बी के रौशन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. सुबह से ही पुलिस की गतिविधि और मशीनों की आवाज ने इलाके में हलचल मचा दी थी.

जाम से मिली मुक्ति, राहगीर ने किया स्वागत

सड़क के दोनों ओर लगी अस्थायी दुकानें न सिर्फ आवागमन में बाधक बन रही थी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी प्रभावित कर रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-शाम सड़क पूरी तरह जाम रहती थी. इससे अस्पताल, स्कूल और दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी होती थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने ढांचे खाली किए हैं. हालांकि मौके पर कई दुकानदारों और मजदूरों ने कहा कि उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे उनके परिवार का भविष्य अनिश्चित हो गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई का राहगीरों ने स्वागत किया है.

कुशेश्वरस्थान में बुल्डोजर एक्शन से अफरा-तफरी

दूसरी ओर कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत अन्तर्गत बाजार में भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण खाली कराने को लेकर बुल्डोजर चलाया गया. सीओ गोपाल पासवान, नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी गोपाल कुमार तथा थानाध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों और नगर कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए यादव टोल के निकट पहुंचे. प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुल्डोजर को देख कर यादव टोल से धबौलिया मुख्य मार्ग के दोनों ओर के व्यवसायियों में अतिक्रमण हटाने की होड़ लग गई. प्रशासन ने नगर पंचायत के प्रवेश द्वार यादव टोल से हजारी चौक होते हुए अस्पताल तक स्थाई और अस्थायी रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर आर्थिक दंड लगाया.

LEDURE High Power Room Heater

LEDURE High Power Room Heater

Adjustable Thermostat & Over-heat Protection

Amazon पर देखें
Product 2

Amazing Product 2

यहाँ Product 2 का छोटा वर्नन

Amazon पर देखें
Product 3

Amazing Product 3

यहाँ Product 3 का छोटा वर्नन

Amazon पर देखें
Rico Electric Kettle

Rico Automatic Electric Kettle

Complete Non-Stick, Auto Shut-off

Amazon पर देखें
Samsung Washing Machine

Samsung 9 kg Fully Automatic Washing Machine

Inverter + EcoBubble Technology

Amazon पर देखें
🌸
🛕
🌼
🎉
Darbhanga Town Marriage Planning
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883

29 लोगों से वसूला गया जुर्माना

इस कार्रवाई के दौरान 29 लोगों से 21 हजार 300 रुपए वसूल किये गये. वहीं छह लोगों के विरुद्ध पांच हजार रुपए का चालान काटा गया. अतिक्रमण खाली कराने पुलिस बलों के साथ प्रशासन के पहुंचते ही अवैध रूप से सड़क और नाले को अतिक्रमण करने वाले दुकानदार बिना किसी विरोध के अपने-अपने सामान को समेटने लगे. इससे दिन भर अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. प्रशासन ने लोगों को खाली करायी गयी सड़क और नाले को फिर से अतिक्रमित नहीं करने का आदेश देते हुए दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. अभियान की विधि-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी भी मौके पर पहुंचे.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

The post Bihar News: बिहार में बुलडोजर एक्शन जारी, जाम मुक्त हुआ दरभंगा एयरपोर्ट का रास्ता appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!