रोटेरियन डॉ जी एस झा को बड़ी जिम्मेदारी रोटरी डिस्टिक 3250 के डिस्टिक लीटरेसी चेयरमैन नियुक्त
- डॉ जी एस झा को 2026–27 के लिए डिस्टिक लीटरेसी चेयरमैन नियुक्त किया गया।
- पूर्व में रोटरी क्लब दरभंगा के प्रेजिडेंट एवं असिस्टेंट गर्वनर रह चुके हैं।
- लीटरेसी क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर मिली जिम्मेदारी।
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
रोटरी क्लब दरभंगा के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण अवसर है कि उसके भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ जी एस झा को रोटरी डिस्टिक 3250 का डिस्टिक लीटरेसी चेयरमैन (2026–27) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति डिस्टिक की गर्वनर डी.जी.ई. श्रीमती अनु रणनांगन द्वारा की गई है।
डॉ झा वर्ष 2017–18 में रोटरी क्लब दरभंगा के प्रेजिडेंट रह चुके हैं तथा 2019–20 में असिस्टेंट गर्वनर के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने लीटरेसी, शिक्षा सुधार और समाज के कमजोर वर्गों को शिक्षित करने के कई उल्लेखनीय कार्य किए थे, जिन्हें देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
इस पद के तहत डॉ झा को सरकारी स्कूलों में ई-लर्निंग, टीचर्स ट्रेनिंग, हैप्पी स्कूल, एडल्ट लिटरेसी, चाइल्ड डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा। इसके लिए उन्हें पूरे डिस्टिक 3250 में टीम बनाकर क्लब लीडर्स को मोटिवेट करते हुए इन अभियानों को सफलतापूर्वक लागू करने की जिम्मेदारी निभानी होगी। साथ ही परियोजनाओं से जुड़े हर आवश्यक सहयोग भी प्रदान करना होगा।
रोटरी क्लब दरभंगा ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि यह पूरे क्लब और जिले के लिए गर्व का क्षण है कि उसके किसी सदस्य को इतनी बड़ी जिम्मेदारी से नवाज़ा गया है।
Rotary Club Darbhanga, GS Jha, Literacy Project, District 3250
#Rotary #Darbhanga #Gsjha #RotaryDistrict3250 #LiteracyMission #RotaryNews


