दरभंगा में मतदाता जागरूकता अभियान तेज PDS विक्रेताओं की भूमिका से लोकतंत्र को मजबूती
- जिला प्रशासन का लक्ष्य — 80% से अधिक मतदान
- PDS विक्रेताओं की सहभागिता से जागरूकता कार्यक्रम शुरू
- 06 नवम्बर को मतदान — 7 दिन शेष
RxTv भारत , ब्यूरो दरभंगा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के निर्देशानुसार आज से जिले में जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं के माध्यम से विशेष SVEEP अभियान की शुरुआत की गई है।
जिला प्रशासन 2025 चुनाव में 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रत्येक मतदाता तक जागरूकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है।
जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 06 नवंबर 2025 तय है तथा मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
मतदान में अब मात्र 7 दिन शेष हैं। इस क्रम में PDS दुकानों के माध्यम से लाभार्थियों को मतदान के महत्व, मतदाता सूची में नाम जाँच, पंजीकरण और मतदान प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
“लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक मतदाता की भागीदारी जरूरी है। सशक्त लोकतंत्र — सबकी भागीदारी!”
जिलाधिकारी दरभंगा ने सभी PDS विक्रेताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग देते हुए लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें और लोकतंत्र की मजबूती में योगदान दें।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 , मतदाता जागरूकता
#SVEEP #VoteAwareness
#80PercentTarget #PDSPublicConnect


