दरभंगा में राष्ट्रीय एकता शपथ DIG ऑफिस में पुलिसकर्मियों ने लिया संकल्प
- मिथिला रेंज DIG कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम
- पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने एकता-अखंडता की शपथ ली
- 31 अक्टूबर, सुबह 11 बजे समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम की गरिमा के बीच उपस्थित पुलिसकर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
मौके पर DIG ने कहा — “राष्ट्रीय एकता हमारा सबसे बड़ा संबल है। संविधान और देश की मर्यादा की रक्षा करना प्रत्येक पुलिसकर्मी का कर्तव्य है। हम सब मिलकर राष्ट्रहित में कार्य करते हुए समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं।”
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने एक स्वर में देश की अखंडता को सर्वोपरि रखने का प्रण लिया। आयोजन में अनुशासन और शिष्टता का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
इस प्रकार के कार्यक्रम स्थानीय पुलिस बल में एकता और ज़िम्मेदारी की भावना को मजबूत करने में सहायक माने जाते हैं और जनता के प्रति सुरक्षा व सेवा के प्रति संकल्प को पुष्ट करते हैं।


