दरभंगा में मतगणना सुरक्षा को लेकर डीएम–एसएसपी की संयुक्त ब्रीफिंग
थ्री-लेयर सिक्योरिटी में होगी मतगणना — दरभंगा प्रशासन सख्त
- मतगणना में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी
- सिर्फ परिचय पत्रधारी कर्मी को मिलेगा प्रवेश
- 500 मीटर के भीतर भीड़ लगाने पर सख्त रोक
RxTv भारत , ब्यूरो दरभंगा :
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए आज कृषि उत्पादन बाजार समिति, शिवधारा में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी ने सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना केंद्र पर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी और सिर्फ वैध परिचय पत्रधारी कर्मी को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सभी पुलिस बलों को सुबह 4 बजे तक अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। मतगणना केंद्र व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और निगरानी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पाए जाने पर मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति किसी भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी को मतगणना कक्ष या स्ट्रांग रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जाएगी और कोई भी व्यक्ति मोबाइल, वायरलेस, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर अंदर प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने बी.एन.एस की धारा-163 के तहत मतगणना स्थल एवं उसके आसपास निषेधाज्ञा लागू करने की घोषणा की। प्रत्येक मतगणना कक्ष में तीन मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उन्होंने निर्देश दिया कि बाहरी क्षेत्र में भी कैमरे लगाए जाएं ताकि पूरे बाजार समिति परिसर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। किसी भी अधिकारी को बिना अनुमति अपना स्थल छोड़ने की मनाही है। सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था भी सुव्यवस्थित की गई है —
- दो पहिया वाहन – बाजार समिति के अंदर गार्ड रूम के पास
- चार पहिया वाहन – FCI गोदाम परिसर में
- अभिकर्ता के वाहन – वैदेही पार्क के पास
- कर्मियों के वाहन – पॉलिटेकनिक कॉलेज, दरभंगा
- शोभन मार्ग से आने वाले वाहन – दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर
- दिल्ली मोड़ से आने वाले वाहन – दरभंगा सेंट्रल स्कूल परिसर
मुख्य प्रवेश द्वार पर तीन गेट होंगे —
बीच वाले गेट से मतगणना कर्मी और अन्य दो गेटों से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।
अंदर मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
हर कोने पर पुलिस बल तैनात रहेगा और विधि व्यवस्था भंग करने वालों को सीधे जेल भेजने की चेतावनी दी गई।
उक्त ब्रीफिंग में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप निदेशक जनसंपर्क, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – जॉर्नलिस्ट रोहित ,ब्यूरो दरभंगा , RxTv भारत
सूचना/विज्ञापन – 9472867520
दरभंगा चुनाव, मतगणना ब्रीफिंग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, मतगणना केंद्र सुरक्षा, दरभंगा न्यूज
#DarbhangaElection #CountingDay #DistrictAdministration #SPDarbhanga #ElectionSecurity #BiharNews #RxtvBharatNews


