डीएम ने आयुष्मान कार्ड समीक्षा की 31 दिसंबर तक 3 लाख कार्ड का लक्ष्य
- जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा
- 31 दिसंबर तक 3 लाख कार्ड बनाने का निर्देश
- लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई का संकेत
RxTv भारत , ब्यूरो दरभंगा : एनआईसी दरभंगा में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखापाल एवं अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना निर्धारित करना था।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर 2025 तक तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर तैयार कर लिए जाएँ। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को दो दिन के भीतर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर युद्धस्तर पर कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता व अन्य फील्ड स्टाफ की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और गांव-गांव विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को योजना में जोड़ने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से समीक्षा एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे तथा यदि कार्ड निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता मिली तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, आईटी मैनेजर आयुष्मान प्रभाकर रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—


