बेंता अतिक्रमण में पत्रकारों से दुर्व्यवहार 4 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
बेंता में प्रेस अधिकारों का उल्लंघन
पुलिस ने पत्रकार की फोटो–वीडियो डिलीट की
- 24 नवम्बर: बेंता अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान दुकानदार की पिटाई, पत्रकारों का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट
- 26 नवम्बर: SSP को मामले की औपचारिक सूचना दी गई
- 28 नवम्बर: न्यूज़ प्रकाशित होने तक किसी भी दोषी पर ठोस कार्रवाई नहीं, मीडिया अधिकारों का उल्लंघन साफ
RxTv भारत , ब्यूरो दरभंगा। बेंता थाना क्षेत्र में 24 नवम्बर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस और मीडिया के बीच गंभीर टकराव की घटना सामने आई। दुकानदार द्वारा विरोध किए जाने पर पुलिस की कथित पिटाई शुरू हुई, तभी मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कवरेज करने की कोशिश की।
आरोप है कि वीडियो बनाए जाने पर पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों का मोबाइल छीन लिया और उसमें मौजूद सारे वीडियो डिलीट कर दिए, जिससे प्रेस स्वतंत्रता पर बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है।
इस घटना की जानकारी 26 नवम्बर को SSP दरभंगा को दी गई, लेकिन 28 नवम्बर तक भी किसी दोषी पुलिसकर्मी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पत्रकारों का कहना है कि यह सीधे-सीधे मीडिया की स्वतंत्रता का उल्लंघन है और यह व्यवहार लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध है।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
स्थानीय नागरिकों और पत्रकार संगठन ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, जांच और दोषियों पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
—
#DarbhangaNews #PressFreedom #BentaEncroachment #JournalistRights #PoliceActionIssue #DarbhangaPress
#Darbhanga #JournalistSafety #MediaFreedom #PressUnderAttack #BiharNews #PoliceVsPress #JusticeForJournalists


