राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने की समीक्षा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की महत्वपूर्ण बैठक
- राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा
- सभी BPRO को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित
- 13 दिसंबर की सफलता सुनिश्चित करने हेतु समय पर नोटिस तामिले का निर्देश
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
दरभंगा में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री शिव गोपाल मिश्र ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए तैयारी की प्रगति जानी।
इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान में सहयोग देने के लिए सभी बीपीआरओ को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को लोक अदालत के लाभों के बारे में बताना आवश्यक है। छोटे-छोटे विवादों का एक ही दिन में समाधान सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक के दौरान थानाध्यक्षों से लोक अदालत से संबंधित नोटिस तामिले की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अगले एक सप्ताह के भीतर सभी पक्षकारों तक नोटिस आवश्यक रूप से पहुँचा दिए जाएँ—चाहे वे न्यायालय से जारी हों या फिर बैंकों द्वारा।
उन्होंने यह भी कहा कि लोक अदालत उतना ही सफल होगा जितना नोटिस समय से पक्षकारों तक पहुँचेगा। नोटिस देने वाले अधिकारी या कर्मी पक्षकारों को शालीनता के साथ भाईचारे का संदेश भी दें, ताकि न्यायिक प्रक्रियाओं में विश्वास और सहभागिता बढ़ सके।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
सूचना, मदद व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9472867520
लोक अदालत, दरभंगा समाचार, न्यायिक बैठक
#LokAdalat #Darbhanga #LegalAwareness


