अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह समाहरणालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
- मंत्री मदन साहनी की उपस्थिति में दिव्यांगजन दिवस मनाया गया
- सैकड़ों लाभुकों को उपकरण, पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि का वितरण
- दिव्यांगजनों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा
दरभंगा के समाहरणालय परिसर में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री मदन साहनी की गरिमामयी उपस्थिति में दिव्यांगजनों के सम्मान, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले भर से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके परिजन, अधिकारी एवं समाजसेवी शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मंत्री श्री मदन साहनी द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी सहित 70 से अधिक सहायक उपकरण वितरित किए गए। निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 02 लाभुक दंपतियों को एफडी, वहीं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 01 दंपति को एफडी प्रदान की गई।
नेत्रहीन विद्यालय एवं मूक-बधिर विद्यालय के सैकड़ों छात्रों को नई ड्रेस, बैग और किताबें दी गईं। साथ ही आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—चित्रकला, निबंध, खेलकूद—में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 से अधिक दिव्यांगजन एवं संस्थाओं को भी सम्मान-पत्र प्रदान किए गए।
मंत्री मदन साहनी ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों को सहानुभूति नहीं, अधिकार और अवसर आधारित सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि कोई भी दिव्यांगजन सुविधाओं के अभाव में अपने सपनों से वंचित न रहे। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) श्री राकेश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती चांदनी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण) श्री आशीष अमन, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अनिल, वरीय उप समाहर्ता सुश्री प्रियंका सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक श्री आशीष अमन द्वारा किया गया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और पूरे समारोह में उत्साह का वातावरण बना रहा।
दिव्यांगजन दिवस, दरभंगा कार्यक्रम, मदन साहनी
#Divyangjan #Darbhanga #BiharGovt


