डीएम का संस्थान निरीक्षण निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
- मिथिला संस्कृत संकाय में निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
- गेस्ट हाउस, चहारदिवारी व बॉयज हॉस्टल की प्रगति की समीक्षा
- निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा — जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान, दरभंगा का विस्तृत निरीक्षण किया। संस्थान परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों—गेस्ट हाउस, चहारदिवारी, बॉयज हॉस्टल एवं अन्य संरचनाओं की प्रगति का उन्होंने बारीकी से जायजा लिया।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुरूप पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह संस्थान मिथिला क्षेत्र की शैक्षणिक धरोहर का महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए हर कार्य उच्च मानकों के साथ संपन्न होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कार्यपालक अभियंता, बीएसईआईडीसीएल को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी और यदि किसी प्रकार की देरी पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
डीएम ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि संस्थान से जुड़े सभी कार्यों की प्रगति नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए तथा प्रत्येक प्रोजेक्ट को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप समय पर पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बीएसईआईडीसीएल, डीपीओ (स्थापना) दरभंगा सहित कई संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


