LNMU ने जारी किया पंजीयन नोटिस BA/BSc/BCom Session 2025-29
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 नवम्बर तक
- बिना लेट शुल्क 26 नवम्बर तक विस्तारित
- प्रिंट कॉपी कॉलेज को 5 दिसम्बर तक जमा
RxTv भारत ,ब्यूरो दरभंगा –– ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (Session 2025–29) के लिए पंजीयन संबंधी नोटिस जारी किया है।
विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि नामांकित छात्र-छात्राएँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lnmu.ac.in) के माध्यम से 600 रुपये शुल्क जमा कर ऑनलाइन पंजीकरण करें।
पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 21.11.2025 निर्धारित थी, लेकिन विद्यार्थियों के हित में इसे बढ़ाकर 26.11.2025 तक कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के बाद उसकी दो प्रिंट कॉपी निकालकर एक प्रति अपने पास रखें तथा दूसरी प्रति अपने महाविद्यालय में 05.12.2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करें।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने महाविद्यालय के सूचना-पट्ट पर यह सूचना प्रदर्शित करें और सभी छात्रों को समय पर अवगत कराएँ। विश्वविद्यालय ने कहा है कि छात्रों के हित वाले सभी निर्देश पूर्व के पत्रांक 142/25 दिनांक 01.11.2025 के अनुसार ही प्रभावी रहेंगे।
—


