मिथिला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन महापौर अंजुम आरा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- महापौर व जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन
- 3 महीनों के प्रैक्टिकल कोर्स से रोजगार संभव
- फीस ₹20,000 — नामांकन पर ₹5,000 जमा
महापौर अंजुम आरा ने कहा कि यह पहल स्थानीय युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। डॉ. रितेश कमल ने बताया कि संस्थान में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण पर विशेष जोर रहेगा जिससे छात्र वास्तविक कौशल सीख सकेंगे। उमेश सहनी ने कहा कि ऐसे संस्थान युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलते हैं।
उप महापौर नाजिया हसन ने संस्थापक ई. अयाज अशरफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पहल से सैकड़ों युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार मिलने की संभावना है।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
प्रोपराइटर ई. अयाज अशरफ ने बताया कि यह संस्थान राजीव गांधी वोकशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। यहाँ 3 महीने का कोर्स संचालित होगा जिसमें फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव और घरेलू इलेक्ट्रिकल वायरिंग जैसे उपकरणों की मरम्मत में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वीडियो भी देख 👇 :
🔥 अब दरभंगा में ही मिलेगी इलेक्ट्रिकल ट्रेनिंग 🔥
कोर्स की कुल फीस ₹20,000 रखी गई है। नामांकन के समय ₹5,000 जमा करने पर सीट सुरक्षित की जा सकती है, शेष राशि किस्तों में दे सकेंगे। कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी की व्यवस्था का दावा किया गया है — देश और विदेश दोनों जगह अवसरों का प्रयास रहेगा।
मौके पर वार्ड 43 के पार्षद मो. नेसार आलम, फिरोज आलम उर्फ़ नईम, रेयाज अशरफ, नवीन सिन्हा बाबा, जैदी आलम, शाहबाज चौधरी, इबादुर रहमान, विजय श्रीवास्तव, मो. तमन्ना, मो. तासिम, मो. इमरान अंसारी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
स्थानीय समुदाय और परिवार द्वारा संस्थान की सफलता के लिए कामना व्यक्त की गई और इसका प्रसार-प्रचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने पर जोर दिया गया।
—


