जिलाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक विभागीय योजनाओं की प्रगति पर सख्त निर्देश
- जिले की सभी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
- अधिकारियों को समयबद्ध कार्य एवं फील्ड विजिट बढ़ाने का निर्देश
- आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन व राजस्व कार्यों पर विशेष जोर
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा ––
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी विभागों को कार्य गति को और मजबूत करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सरकारी मोबाइल फोन ऑन रखने, समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया।
जिन प्रखंडों में कार्य प्रगति अपेक्षा से कम पाई गई, उन्हें निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी योजनाओं का चयन किया जाए जिनसे आम जनता को अधिक लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत स्तर पर शेष आवंटन के अनुरूप योजनाएँ लेने को भी कहा गया।
आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु सरकारी जमीन चिन्हित करने, जर्जर भवनों का सत्यापन कर सूची उपलब्ध कराने एवं उनके बजट निर्माण का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से करने को कहा गया। वर्तमान में 126 भवन निर्माणाधीन एवं 22 भवन पूर्ण हो चुके हैं।
राजस्व से जुड़े लंबित म्यूटेशन, सीमांकन, अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं राजस्व वसूली की भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को जमाबंदी एवं परिमार्जन से जुड़े लंबित आवेदनों का निपटारा अगली बैठक से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अगले चार महीनों में मौजा-वाइज कैंप आयोजित कर कार्य पूर्ण करने को कहा।
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने, तथा पंचायत स्तर पर लगी सोलर लाइट की कार्यस्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने
स्पष्ट कहा कि योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रखंडों एवं अंचलों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएँ और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और स्थलीय निरीक्षण नियमित रूप से करने का आदेश भी दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित सभी प्रखंड विकास
पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
DarbhangaNews, BiharUpdate, DMReviewMeeting
#Darbhanga #BiharNews #DMMeeting #DevelopmentReview


