10000 से अधिक बकायादार उपभोक्ताओं की बिजली काटने की शुरू हुई कड़ी कार्रवाई
- दरभंगा में 37,837 ऐसे उपभोक्ता चिन्हित जिनका बकाया 10,000 रुपये से अधिक
- एसई अजय कुमार के नेतृत्व में कई जगह बिजली विच्छेदन की कार्रवाई
- समय पर बिल भुगतान की अपील — कार्रवाई लगातार जारी
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा –
दरभंगा जिले में विद्युत विभाग ने बकाया बिल राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त रुख अपनाया है। विभाग के अनुसार कुल 37,837 उपभोक्ताओं का बकाया 10,000 रुपये से अधिक है और इन सभी ने अप्रैल 2024 से अब तक कोई भुगतान नहीं किया है। लगातार चेतावनियों के बावजूद भुगतान नहीं करने पर अब विभाग तेजी से बिजली विच्छेदन की कार्रवाई कर रहा है।
आज विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री अजय कुमार के नेतृत्व में गंगवाड़ा प्रशाखा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया, जिसमें कुल सात उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। यह कार्रवाई विभाग की उस कड़ी पहल का हिस्सा है, जिसके तहत बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उन्हें लगातार विभागीय टीमों द्वारा कार्रवाई नोटिस दिए जा रहे हैं।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
विभाग का कहना है कि लगातार बढ़ते बकाया से बिजली आपूर्ति प्रणाली पर भारी दबाव पड़ रहा है। ऐसे में समय पर बिल भुगतान बेहद आवश्यक है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रह सके। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया समय पर जमा करें, अन्यथा अगली कार्रवाई सीधे बिजली विच्छेदन के रूप में होगी।
—
—
बिजली कटौती, दरभंगा, विद्युत विभाग
#Darbhanga #BiharNews #BijliBill #ElectricityUpdate


