होली क्रॉस स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह
नन्हें-मुन्नों की खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
- मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दरभंगा ने किया उद्घाटन
- यू.के.जी. बच्चों की खेल स्पर्धाओं ने मोहा मन
- अभिभावकों के लिए विशेष मनोरंजक खेल का आयोजन
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा – मदारपुर स्थित होली क्रॉस प्री-प्राइमरी स्कूल में आयोजित वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का कार्यक्रम उत्साह और रंग-बिरंगी ऊर्जा से भरपूर रहा। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा, जोश और आत्मविश्वास से उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार, विशिष्ट अतिथि फादर रॉय मैथ्यू, एडिशनल सब डिविजनल मजिस्ट्रेट दरभंगा, सिस्टर जेनसी (प्राचार्य), सिस्टर नीली और सिस्टर एलसिट की उपस्थिति में हुआ। जिलाधिकारी ने ओलंपिक मशाल प्रज्वलित करके खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया। बच्चों ने खेल भावना की शपथ ली तथा सफेद कबूतर उड़ाकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया।
ओलंपिक मशाल लेकर हाउस लीडरों ने रिले पूरा किया, जिसके बाद यू.के.जी. के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक मार्च-पास्ट की सलामी दी। इसके बाद प्रेयर डांस और स्वागत नृत्य ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया।
इंटर-क्लास प्रतियोगिताओं में बच्चों के लिए होप-होप रेस, कैप रेस, बनी रेस, वन-लेग्ड रेस, रिंग रेस, “गेट रेडी फॉर पार्टी”, सैक रेस, हरडेल रेस, कंगारू रेस, 50 मीटर स्प्रिंट, रिले रेस और पासिंग द बॉल जैसी मज़ेदार स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। बच्चों की चमकती मुस्कान और जीवंत ऊर्जा पूरे मैदान में नजर आ रही थी। अभिभावकों के लिए “बोमिंग द सिटी” जैसे मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया गया, जिसने खूब तालियां बटोरीं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से विकसित होता है। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षिकाओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रीय गीत ‘जन गण मन’ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
—
प्री प्राइमरी स्कूल इवेंट , होली क्रॉस वार्षिक खेलकूद
Darbhanga News , School Sports Meet 2025
#AnnualSportsMeet #KidsSports
#SchoolEvent #SportsDay2025
#NewsUpdate #BiharNews


