सम्राट चौधरी एक्शन मोड में डिजिटल पुलिसिंग में नई शुरुआत
- नया CCTNS-समेकित सिटीजन सर्विस पोर्टल लॉन्च — अब ऑनलाइन FIR व शिकायतें
- ‘अभय ब्रिगेड’ से महिलाओं की सुरक्षा और थाने-स्तरीय त्वरित रिस्पॉन्स
- ट्रैफिक सुधार व अवैध खनन पर तीन माह में ठोस परिणाम हेतु अल्टीमेटम
RxTv BHARAT, ब्यूरो दरभंगा – बिहार के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने आज सुबह पटना से एक बड़ा डिजिटल और सुरक्षा पैकेज लॉन्च किया। उन्होंने CCTNS से जुड़े नए ‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ का उद्घाटन किया, जिससे अब आम नागरिक घर बैठे FIR दर्ज करा सकेंगे, शिकायतें ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे और पुलिसिंग से जुड़ी नागरिक सेवाएँ डिजिटल रूप से हासिल कर सकेंगे। चौधरी का कहना था कि “अब कोई बहाना नहीं चलेगा — हर शिकायत पर तुरंत एक्शन होगा।”
यह लॉन्च कल की समीक्षा बैठक का सीधा फॉलो-अप है, जिसमें डीजीपी विनय कुमार को पांच प्रमुख टारगेट दिए गए थे। बैठक में ट्रैफिक सुधार, अवैध खनन रोके जाने, फर्जी जमीन सौदों के खिलाफ मैकेनिज्म, अपराध नेटवर्क तोड़ने और मासिक समन्वय बैठकों के माध्यम से जिला स्तर पर समस्या समाधान जैसे एजेंडों पर सहमति बनी। चौधरी ने अधिकारियों को तीन महीने में ठोस परिणाम दिखाने का अल्टीमेटम दिया।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
महिला सुरक्षा को लेकर चौधरी ने ‘अभय ब्रिगेड’ की घोषणा की — हर थाने में एक महिला सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल (एक महिला, दो पुरुष) वाली टीम तैनात की जाएगी। ये यूनिट स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैट्रोल करेगी और तेज़ रिस्पॉन्स सुनिश्चित करेगी। अधिकारी सूत्रों के अनुसार यह पायलट अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
डिजिटल पहलों में चौधरी ने CCTNS आधारित पोर्टल के साथ पुलिस-नगरपालिका-नागरिक को जोड़ने पर ज़ोर दिया, ताकि अपराध ट्रैकिंग, शिकायतों का त्वरित निपटान और ट्रैफिक मॉनिटरिंग अधिक पारदर्शी बने। चौधरी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक सुधार राज्य की प्राथमिकताएँ हैं और नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाएगी।
पटना व अन्य शहरी केंद्रों में बढ़ती शिकायतों को देखते हुए इन कदमों को राज्य में ‘डिजिटल पुलिसिंग’ और ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स व सोशल मीडिया अपडेट्स के अनुसार यह श्रृंखला एनडीए की सुशासन की छवि को और मज़बूत कर सकती है।


