दरभंगा में खरीफ 2025-26 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की अध्यक्षता
- सभी प्रखंड अधिकारी और सहायक शामिल
- कृषि आंकड़ों की शुद्धता पर जोर
RxTv भारत ,ब्यूरो दरभंगा –– जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, दरभंगा की अध्यक्षता में कृषि वर्ष 2025-26 के खरीफ मौसम हेतु प्रखण्ड-स्तरीय दो दिवसीय आवर्तीचर्या-सह-प्रशिक्षण का आयोजन 26.11.2025 को प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषि सांख्यिकी कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मियों को नवीनतम संग्रहण विधियों, फील्ड प्रोटोकॉल और तकनीकी दक्षता से अवगत कराना था, ताकि क्षेत्रफल व फसल उत्पादन के समयबद्ध, शुद्ध और विश्वसनीय आंकड़े सुनिश्चित किए जा सकें।
Tent House • Band Party • Light & Sound • Decoration • Catering • Rooms • Hall • Mithila Aatishwaji (Desi Patake)
📞 8709330883
कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सैद्धान्तिक व प्रायोगिक दोनों सत्रों में श्री वीरेन्द्र प्रसाद देव ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
आयोजन में इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि एक समान विधि अपनाकर राज्य में कृषि आंकड़ों की गुणवत्ता बढ़ाई जाए, जिससे नीति निर्धारण, कृषि विकास और राष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों के लिए भरोसेमंद डेटा उपलब्ध हो सके।


